UP T- 20 लीग में आज मैच खेले जाएंगे। पहला मैच मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्रास के बीच खेला गया। काशी ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। मेरठ ने काशी को 50 रन से मैच हरा दिया है। मेरठ ने 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। टारगेट चेज करने उतरी काशी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 11 रन के स्कोर पर 2 विके​​​​​​​ट गिर गए। कोई भी बल्लेबाज देर तक नहीं टिक पाया। काशी की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 68 रन ही बना सकी। मेरठ के स्वास्तिक चिकारा ने 27 बॉल पर 85 रन की धमाकेदार बल्लेबाजी की। बारिश के कारण मैच 9 ओवर का कर दिया गया। मेरठ और काशी प्वाइंट्स टेबल में 4 मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई हैं। आज मैच जीतने वाली टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी। मेरठ मावेरिक्स टीम की कप्तानी रिंकू सिंह कर रहे हैं, जबकि काशी रुद्रास टीम की कप्तानी करण शर्मा कर रहे हैं। आज दूसरा मैच नोएडा किंग्स और गोरखपुर लायंस के बीच में खेला जाएगा। नोएडा किंग्स अभी तक सिर्फ एक मैच जीत सकी है। जबकि गोरखपुर लायंस ने दो मैच जीता है। गोरखपुर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है।

By

Subscribe for notification