UPSRTC की बसों के फास्टैग को हैक करने का मामला सामने आया है। 21 से अधिक बसों का फास्टैग कानपुर, गोरखपुर, झांसी और गोरखपुर मंडल में हैक हुआ है। शिकायत मिलने पर मुख्यालय ने जांच शुरू कर दी है। UPSRTC प्रशासन ने प्राइवेट बैंक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है। प्राइवेट बैंकों के नाम पर ऑनलाइन शो हो रहा फास्टटैग UPSRTC के संचालन प्रभारी अंकुर विकास ने बताया कि रोडवेज की बसों में SBI और एक्सिस बैंक के फास्टैग लगे हुए हैं, लेकिन ऑनलाइन चेक करने पर यह फास्टैग दूसरे प्राइवेट बैंकों के नाम पर शो हो रहे हैं। इसके साथ ही फास्टैग में बैलेंस भी शो नहीं हो रहा है। दरअसल, टोल प्लाजा पर फास्टैग में बैलेंस नहीं होने पर दोगुने रकम का भुगतान करना होता है। अगर बस को टोल के रूप में डेढ़ हजार रुपए देने होते हैं तो कैश में यह करीब 3 हजार रुपए तक देना पड़ता है। अधिकारी बोले- फास्टैग से हुई छेड़छाड़
निगम के अधिकारियों का कहना है कि साइबर ठगों ने निगम की बसों के फास्टैग के साथ में छेड़छाड़ की है। इसके कारण निगम को राजस्व का नुकसान हुआ है। अभी तक करीब एक लाख रुपए के नुकसान का आकलन निगम के अधिकारियों ने किया है। इसको लेकर निगम ने सभी जोन के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी जिलों के अधिकारी बसों की जांच करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह जांच का विषय है। निगम मामले की जांच साइबर सेल से कराएगा। निजी बैंक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
UPSRTC के संचालन प्रभारी अंकुर विकास ने बताया कि मामले में निजी बैंकों की लापरवाही सामने आ रही है। इनके खिलाफ विभाग की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अंकुर ने बताया कि अभी IDFC और ICICI बैंक का फास्टैग ऑनलाइन शो हो रहा है, जबकि विभाग के पास इन बैंकों का कोई भी फास्टैग नहीं है। 21 गाड़ियों में सामने आया मामला, 12 हजार बसों की होगी जांच
अभी तक UPSRTC की 21 बसों में फास्टैग हैक होने या गड़बड़ी का मामला सामने आ चुका है, लेकिन विभाग की तरफ से प्रदेश की 12 हजार रोडवेज बसों का फास्टैग चेक करने की तैयारी कर ली गई है। इसकी जांच अब की जाएगी। झांसी, कानपुर, गोरखपुर में सबसे अधिक यह समस्या सामने आई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नुकसान का आकलन पूरे प्रदेश की बसों में जांच कर किया जाएगा। ARM बोले- कई बसों में समस्या पकड़ में आई
ARM फाइनेंस राजकुमार ने बताया कि टोल प्लाजा वालों का कहना है कि फास्टैग काम नहीं कर रहा है। डबल पेमेंट ले रहे हैं। कई बार इसे दूसरे बैंक का बताया जाता है। पिछले 24 घंटे में यह समस्या निगम की कई बसों में पकड़ में आई है। प्रदेश के सभी रीजन से इसकी जानकारी मांगी गई है। इस खबर को भी पढ़ें… लखनऊ में शहीद पथ पर पलटी स्कार्पियो, एक की मौत:एक युवक का बांया हाथ कटकर अलग हुआ, 6 गंभीर घायल लखनऊ के शहीद पथ पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कार्पियो पलट गई। स्कार्पियो सवार एक युवक की मौत हो गई और एक युवक का बायां हाथ कट गया। हादसे में बाइक सवार दो लोग और स्कार्पियो में बैठे चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी का ट्रामा- 2 में इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर…