जौनपुर मे ताइक्वांडो खिलाड़ी का मर्डर करने वाले दो आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी के साथ वारदात में शामिल एक अन्य साथी भी है। पुलिस गश्त के दौरान दोनों कपूरथाला चौराहे के पास संदिग्ध दिखे थे। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी अनुराग यादव की हत्या के बाद फरारी काट रहे हैं। हालांकि लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों को जौनपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। दरअसल, 16 साल का ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव बुधवार सुबह घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तभी पड़ोसी युवक तलवार लेकर आ गया।उसका सिर तलवार से काटकर अलग कर दिया। अनुराग बचने के लिए भागा तो आरोपी पीछे दौड़ा। बेटे की चीख सुनकर मां दौड़ती हुई बाहर आई तो बेटे का सिर कटा धड़ देखकर बेहोश हो गई। कुछ पल बाद होश आया तो बेटे का सिर सीने से लगाकर रोती रही। धड़ सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस ने पड़ोसी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मामले में लेखपाल जगदीश यादव को निलंबित कर दिया गया। कानूनगो मुनिलाल यादव के खिलाफ जांच बैठाई गई है। गश्त के दौरान संदिग्ध दिखने पर की गई थी पूछताछ
एसीपी अलीगंज ब्रज नारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार रात अलीगंज थाना पुलिस गश्त पर थी। कपूरथला चौराहे पर दोनों संदिग्ध दिखे। पूछताछ करने पर पता चला कि अनुराग यादव की हत्या करने वाले यही दोनों हैं। हत्या का मुख्य अभियुक्त लालता यादव का बेटा रमेश यादव और उसका साथी सूरज यादव है। ग्राम समाज की जमीन का था विवाद
अनुराग यादव की हत्या के पीछे ग्राम समाज की जमीन का विवाद था। जिसमें लेखपाल पर भी गंभीर आरोप लगे थे। मृतक अनुराग के चचेरे भाई की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification