मुरादाबाद में एक वाहन टकराने को लेकर मामूली कहासुनी के बाद युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में प्रभात मार्केट महबुल्लागंज मोहल्ले की है। कटघर थाना क्षेत्र में ही डबल फाटक वाल्मीकि बस्ती निवासी हर्ष उर्फ सिद्धू वाल्मीकि (22) अपने 3 अन्य साथियों के साथ कार से जा रहा था। बुधवार रात महबुल्लागंज में उसकी कार के सामने एक युवक बाइक लेकर आ गया। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कार सवार युवकों ने बाइक सवार युवक से गाली गलौज कर दी। इस पर बाइक सवार युवक पास में ही स्थित अपने घर से तमंचा ले आया। उसने कार सवार सिद्धू वाल्मीकि को गोली मार दी। हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत में
गोली लगने से सिद्धू वाल्मीकि की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या के आरोपी लक्षित रस्तोगी को पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर कटघर ने बताया कि वाहनों के टकराने को लेकर हुई कहासुनी में यह हत्या हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे 4 दोस्त
हर्ष उर्फ सिद्धू के पिता गुड्‌डू वाल्मीकि का कहना है कि उनका बेटा बुधवार रात करीब 10 बजे अपने दोस्त सुनील आदि के साथ किसी दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए कटघर महबुल्लागंज गया था। सुमित के साथ उसके 3 दोस्त थे। जब ये चारों बर्थडे पार्टी खत्म होने के बाद कार से घर लौट रहे थे तब वापसी में कटघर जोशी मोहल्ले के लक्षित रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी मिल गया। उसने हर्ष उर्फ सिद्धू और सुमित को रोककर गंदी गालियां देना शुरू कर दीं। जिसका हर्ष उर्फ सिद्धू ने विरोध किया। कहा-तुम्हारे भाव बढ़ गए हैं, आज जान से मार दूंगा
गुड्‌डू वाल्मीकि का कहना है कि गाली गलौज का विरोध करने पर लक्षित रस्तोगी और उसके पिता राजेश रस्तोगी ने कहा कि तुम्हारे भाव बहुत बढ़ गए हैं। आज तुम्हें जान से मार देंगे। इतना कहते ही राजेश रस्तोगी ने हर्ष को गोली मार दी। जबकि लक्षित रस्तोगी ने सुमित पर तलवार से वार किया। गुड्‌डू का कहना है कि लक्षित रस्तोगी ने सुमित के भी सीने पर तमंचा रखकर गोली चलाई लेकिन वह किसी तरह वहां से बचकर भाग निकला। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और हर्ष को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने हर्ष उर्फ गुड्‌डू को मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि घटना की कोई अन्य वजह सामने नहीं आई है। वाहन आमने-सामने आने पर हुई तात्कालिक कहासुनी की वजह से ही यह घटना हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जल्द आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification