लखनऊ में शुक्रवार को देर रात थाना ठाकुरगंज में चार पहिया वाहन ने 5 से 6 लोगों को रौंद दिया। बेकाबू क्रेटा कार रूमी गेट से लेकर हुसैनाबाद चौकी तक लोगों को रौंदती हुई गई। रूमी गेट से हुसैनाबाद तक लगभग 1 किलोमीटर की दूरी में तीन चौकियों को कार चालक ने रफ ड्राइविंग करते हुए पार किया। रूमी गेट चौकी , सतखंडा चौकी और हुसैनाबाद चौकी की पुलिस कार चालक के पीछे-पीछे दौड़ रही थी। जो भी रास्ते में आया उसे रौंद दिया लखनऊ का सबसे पॉश इलाका घंटाघर पर उस वक्त भगदड़ मच गई जब एक बेकाबू कार लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ने लगी। कार ने सबसे पहले रूमी गेट के पास एक व्यक्ति को टक्कर मार कर तेजी से आगे बढ़ी। थोड़ी दूर पर घंटाघर के पास एक बाइक सवार को ठोक कार सवार फरार हुआ। पीछे से लोगों ने दौड़ाना शुरू किया आगे जाकर एक ई-रिक्शे को ठोक दिया । छोटा इमामबाड़ा और घंटाघर के बीच में तीन लोगों को कुचलते हुए तेज रफ्तार से कार हुसैनाबाद चौकी की तरफ बढ़ी और थोड़ी दूर के बाद आगे एक चार पहिया वाहन को ठोकर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन चालक अपनी गाड़ी फिर से बैक करके आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा था तभी बेकाबू गाड़ी एक पोल में टकराकर रुक गई। 1 किलोमीटर तक रफ ड्राइविंग 3 चौकियों को किया पार घंटाघर से हुसैनाबाद चौकी तक लगभग 1 किलोमीटर कार सवार का पुलिस और आम लोगों ने पीछा किया। जैसे ही गाड़ी हुसैनाबाद चौकी के पास रूकी आक्रोशित भीड़ में वाहन चालक पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने वाहन चालक को भीड़ से बचाते हुए हुसैनाबाद चौकी ले आई और हिरासत में ले लिया। आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी पर ईंट और डंडों से हमला करते हुए पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर गाड़ी के अंदर शराब की बोतल और अन्य आपत्तिजनक चीज देखी गई । ड्राइविंग देखकर दहशत में लोग हुसैनाबाद में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मेराज ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर दवा ले रहे थे। अचानक से लोगों के चीखने की आवाज सुनी। पीछे पलट कर देखा तो पब्लिक रोको-रोको चिल्ला रही थी । आगे एक तेज कार जा रही थी उसके पीछे पब्लिक और पुलिस दौड़ रही थी। वाहन चालक गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ा रहा था। रास्ते में जो भी ई-रिक्शा , पैदल और बाइक वाले लोग आ रहे थे उन्हें रौंदता हुआ जा रहा था। आगे खंभे में फंसने के बाद गाड़ी रुक गई। ड्राइवर की हालात बता रही थी कि वह पूरी तरीके से नशे में धुत है। जहां वह ठोकर मार कर रुकता तुरंत गाड़ी को बैक करके फिर से दौड़ाना शुरू कर देता। ऐसा लग रहा था जैसे कोई फिल्म की शूटिंग हो रही हो। इतनी रफ ड्राइविंग को देख कर लोगों के अंदर दहशत बैठ गई। आरोपी चालक के विरुद्ध दी गई तहरीर घटना के बाद मौके पर पहुंचे जुबेर अहमद ने बताया कि हादसे में जख्मी होने वालों में तीन उनके परिवार के लोग हैं जिसमें उनका भाई और अन्य रिश्तेदार शामिल है। जुबेर ने बताया कि चालक का नाम आयुष्मान उपाध्याय है जो की राजाजीपुरम का रहने वाला है। उसकी रफ ड्राइविंग की चपेट में पांच से अधिक लोग आए हैं । उन्होंने बताया कि ड्राइवर पूरी तरीके से नशे में धुत था। रफ ड्राइविंग की वजह से कई लोग अस्पताल में भर्ती हो गए मौत और जिंदगी से जूझ रहे हैं। हमारी मांग है कि तत्काल ड्राइवर की गाड़ी को सीज कर लाइसेंस को निरस्त किया जाए। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाए। जितने लोग भी इस हादसे में जख्मी हुए हैं उनके इलाज का पूरा खर्चा भी आरोपी ड्राइवर से वसूला जाए। आरोपी के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में तहरीर दे दिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में किया गया भर्ती घटना के बाद हुसैनाबाद क्षेत्र में देर रात तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा। आक्रोशित भीड़ ने मौके पर आरोपी वाहन चालक की गाड़ी को पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को हटाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने कहा कि आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification