लखनऊ में चाट विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार रात 9.30 बजे की है। राजेश गौतम (55) अपनी दुकान पर थे। तभी पड़ोसी कालिया यादव पहुंचा। उसने पहले ठेला लगाने की बात को लेकर गाली-गलौज किया, फिर देखते ही देखते गोली मार दी। पेट में गोली लगने से राजेश लहूलुहान होकर गिर पड़े। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने तुरंत KGMU ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी है। गोली लगने से पहले राजेश की नेपाली युवक से बहस हुई थी। पहले तस्वीरों में देखें गोलीकांड… पुराना विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी कालिया यादव भी पास में ही कबाब-पराठे की दुकान लगाता है। कालिया लंबे समय से राजेश का ठेला हटाने का दबाव बना रहा था। शुक्रवार रात कालिया नशे में धुत होकर आया और विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गोली चला दी। आरोपी की तलाश जारी
ADCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गई है। आरोपी कालिया की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। शुरुआती जांच में ठेला लगाने की बात पर विवाद होने की बात सामने आई है। घटना से पहले नेपाली युवक से हुई थी बहस
मृतक राजेश ठाकुरगंज के शेखपुर हबीबपुर के रहने वाले थे। लोगों का कहना है कि घटना से कुछ देर पहले दुकान पर एक नेपाली युवक से बहस भी हुई थी। इसी के बाद गोली चली है। ………………………………………………….. यह भी पढ़ें डॉक्टर का अपहरण कर मांगी 20 लाख की रंगदारी:फर्जी एडमिशन के नाम पर रची गई साजिश; किडनैप करके अयोध्या-बस्ती ले गए,लखनऊ पुलिस ने चार को दबोचा राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर को फर्जी एडमिशन के बहाने बंधक बनाकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह को कार में बंधक बनाकर मारा-पीटा और उनकी बेटियों की हत्या की धमकी दी। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 1.13 लाख रुपये बरामद किए हैं। अन्य खातों को फ्रीज कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification