आगरा में स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता ने जूता फेंक दिया। यह वाकया शुक्रवार को आगरा के पास फतेहपुर सीकरी में तब हुआ, जब स्वामी मंच से भाषण दे रहे थे। जूता माइक पर लगा। इससे पहले रास्ते में स्वामी के काफिले को रोकने की कोशिश भी की गई। कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाए। कार पर स्याही फेंकी। नारेबाजी के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य वापस जाओ के नारे लगाए। पुलिस ने रोका तो कार्यकर्ता भड़क गए। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता स्वामी प्रसाद के हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयानों से नाराज हैं। पहले तीन तस्वीरें देखिए… भीड़ ने की पिटाई, पुलिस ने तानी पिस्टल राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के पक्ष में स्वामी प्रसाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सती मंदिर के पास हो रही सभा में आगे की कुर्सी पर बैठे युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया। युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी को पिटाई कर दी। युवक को बचाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर पिस्टल तान दी। किसी तरह युवक को बचाते हुए थाने ले गई। मुंह काला किया जाएगा- संजय जाट मामले में हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। उन्होंने पहले ही घोषणा की थी कि जब भी वह आगरा आएंगे उनका मुंह काला किया जाएगा। आज जब आए तो उनका विरोध किया गया। लखनऊ में ओबीसी महासम्मेलन में भी फेंका गया था जूता अक्टूबर 2023 में लखनऊ में स्वामी प्रसाद पर वकील की ड्रेस पहनकर आए युवक ने जूता फेंककर मारा था। स्वामी प्रसाद सपा के पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन में शामिल होने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे। कार से उतरकर वह अंदर जा रहे थे, तभी युवक ने जूते से उन पर हमला कर दिया। जूता स्वामी प्रसाद को छूता हुआ दूर गिरा था। सपा कार्यकर्ताओं ने हमलावर युवक को पकड़ लिया। उसको पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस उसे बचाने का प्रयास करती रही। लेकिन सपा कार्यकर्ता बार-बार पुलिस से छुड़ाकर उसको पीटते रहे। बमुश्किल युवक को पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं से छुड़ाया था। स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादों से पुराना नाता रहा है, आइए जानते हैं कुछ बड़े बयान

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification