उत्तराखंड में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। एक कार बेकाबू होकर पहाड़ से 200 फीट नीचे गिर गई। हादसे में 5 स्टूडेंट्स की मौत हुई है। एक छात्रा गंभीर रूप से घायल है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह तकरीबन 5 बजे की बताई जा है। मसूरी देहरादून रोड पर झड़ीपानी के पास हादसा हुआ है। कार में कुल 6 लोग सवार थे। 2 मृतक छात्र और एक घायल छात्रा यूपी से
सभी स्टूडेंट देहरादून के DIT यूनिवर्सिटी और IMS यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते थे। सभी एंडेवर कार (UK07 BD8600) से मसूरी घूमने गए थे। सुबह के वक्त वापस आ रहे थे। तभी कार 200 फीट नीचे दूसरी सड़क पर छत के बल गिर गई। मृतकों में दो उत्तराखंड के हरिद्वार, एक उत्तराखंड के सहसपुर, एक यूपी के सोनभद्र और एक यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाला था, जबकि घायल छात्रा नयनश्री (24) यूपी के न्यू विकास एलक्लेव-मेरठ की रहने वाली है। इन 5 स्टूडेंट्स की हुई मौत फायर यूनिट ने किया रेस्क्यू
सभी लोग मसूरी से देहरादून की ओर आ रहे थे। तभी अचानक कार बेकाबू हुई और खाई में जा गिरी। सुबह MDT के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि मसूरी में झड़ीपानी रोड पर एक कार गहरी खाई में गिरी है। तुरंत देहरादून और मसूरी फायर स्टेशन रेस्क्यू के लिए फायर यूनिट भेजी गई। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हुई
रेस्क्यू टीम ने लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला। रेस्क्यू कर सभी को खाई से ऊपर लाए। जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीन गंभीर रूप से घायल थे। तीनों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जहां दो लोगों की मौत हो गई और एक युवती का देहरादून के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification