लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी एक बार फिर उत्तर प्रदेश में अपनी गति को तेज करने के लिए लगातार दूसरे पार्टियों से आए नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने में जुटी हुई है। जिसके तहत शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने बाराबंकी की फतेहपुर विधानसभा से विधायक रही मीता गौतम को उनके सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी उत्तर प्रदेश राजेश तिवारी, बाराबंकी से पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद रहे। राहुल गांधी संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं – अविनाश पांडे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने कहा कि राहुल गाँधी पूरे देश भर में लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, और बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। आज जिस तरह प्रदेश के कई बड़े नेता उनके कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी में विश्वास जताते हुए संविधान बचाने की लड़ाई में साथ आए हैं, सभी सम्मानित जनों का में स्वागत करता हूं। ये इस बात का संकेत भी है कि देश की जनता का रुझान कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के साथ है। पीएम मोदी अपने 10 साल के कार्यकाल के काम को गिराने में असफल वही पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी अपने 10 कार्यकाल के कामों को गिराने के बजाय कांग्रेस पार्टी ने जो देश की जनता की सुविधाओं से मेनिफेस्टो तैयार किया उसकी आलोचना कर रहे हैं, पीएम मोदी की आलोचना और बौखलाहट ये बताने के लिए काफी है कि उन्हें अपनी हर साफ नजर आ रही है। देश की जनता कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के साथ है, हम मिलकर एक प्रगतिशील सरकार बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। मीरा गौतम बोली – संविधान संकट में सदस्यता ग्रहण के बाद पूर्व विधायक मीता गौतम ने कहा कि जिस वर्ग से हम आते हैं उस वर्ग को सबसे बड़ी सुरक्षा संविधान से मिली हुई है और आज संविधान संकट में है, और अगर इस देश में संविधान को बचाने की लड़ाई अगर कोई लड़ रहा है तो वह सिर्फ राहुल गांधी हैं। हम राहुल गांधी जी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए आसन्न लोकसभा चुनाव में बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जीताने का प्रयास करेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification