प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में रोड-शो करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आधा दर्जन मार्ग पर रूट डायवर्ट किया है। जिसके तहत आज 11 बजे तक भारी वाहनों का कानपुर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। जिसके चलते लखनऊ और उन्नाव से कानपुर की ओर जाने वाले सभी ट्रक व भारी वाहनों को गदनखेड़ा और आजाद मार्ग चौराहा से अचलगंज-लालकुंआ तिराहा, बारा सगवर, ऊंचगांव, बक्सर रायबरेली मार्ग होते हुए फतेहपुर भेजा जाएगा। लखनऊ से कानपुर जाने वाले वाहनों को मोहान तिराहा से लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। बांगरमऊ व मियागंज चौराहा थाना आसीवन की तरफ से आने वाले वाहनों को चकलवंशी चौराहा से बांगरमऊ की ओर डायवर्ट किया जाएगा। परियर मार्ग से वाहन कानपुर नहीं जा सकेंगे। मियागंज चौराहा से वाहनों को बांगरमऊ थाना की तरफ डायवर्ट कर वाहन लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की तरफ भेजा जाएगा। सतर्कता बरत रही पुलिस
कानपुर में प्रधानमंत्री के द्वारा होने वाले रोड-शो को लेकर उन्नाव पुलिस में सतर्कता बरत रही है। दरअसल शुक्लागंज से कानपुर को जाने वाले हजारों की संख्या में वाहन सवार सुबह शाम नौकरी करते हैं और उनका आवागमन होता है ऐसे में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो इसके लिए उन्नाव पुलिस को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी खुद करेंगे मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने यातायात प्रभारी को निर्देश दिए हैं जो भी रूट चार्ट तय किया गया है। उसके अनुसार ही वाहनों को चलाया जाएगा। यदि कर्मचारियों की मिली भगत से भारी वाहनों का प्रतिबंधित मार्गों पर प्रवेश हुआ तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification