गोरखपुर में नशेड़ी बेटे ने सोते वक्त अपने बुजुर्ग मां-बाप की हत्या कर दी। रविवार रात को हैंडपंप के हैंडल से सिर पर हमला कर दिया। इससे दोनों की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला गोला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव की है। फत्तेपुर के दलित बस्ती के रहने वाले राजपति (75) व पत्नी मुराती देवी (70) के तीन बेटे रामाशीष (50), शिवशंकर (45) व दयानंद (42) हैं। दो बेटे रामाशीष व शिव शंकर परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। जबकि छोटा बेटा दयानंद गांव में ही परिवार के साथ रहता है। चाचा की शादी में आए थे दोनों बेटे
चाचा के बेटे की शादी में दोनों परिवार के साथ गांव आए थे। रविवार यानी 26 मई को परिवार के सभी पुरुष बारात में गए थे। जबकि दयानंद घर पर ही रूक गया। रात में करीब 12 बजे दयानंद कहीं से आया और हैंडपंप के हैंडल से सोते समय अपनी मां और पिता सिर में कई वार कर दिए। फिर दयानंद अपनी पत्नी चंदा (40) की भी हत्या करने के नीयत से खोजते हुए छत पर पंहुचा। यहां अपनी भाभी अमला देवी पत्नी शिवशंकर को जगा देखकर हैंडपंप के हैंडल को सीढ़ी पर फेंककर फरार हो गया। अमला ने जब आकर देखा तो सास-ससुर के सिर से खून बह रहा था। परिवार के लोगों ने दी परिवार को सूचना
महिलाओं ने हत्या की सूचना अपने परिवार के लोगों को दी। देखने पर पता चला की बुजुर्ग मुराती देवी की मौत हो गई थी और राजपति की सांस चल रही थी। बुजुर्ग को इलाज के लिए बड़हलगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को तकरीबन 4 बजे दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दयानंद ने अर्थी उठने की दी थी धमकी
दयानंद के बड़े भाई शिव शंकर ने बताया कि वह अपनी पत्नी पर चरित्रहीनता का आरोप लगाता था। अक्सर मारपीट करता रहता था। पत्नी चंदा मारपीट के डर से अपने दो बेटों व एक बेटी को लेकर अपने मायके बड़हलगंज में रहती थी। वहीं पर बच्चे पढ़ते लिखते थे। गर्मियों के छुट्टी में जब हम दोनों भाई परिवार के साथ फत्तेपुर आते हैं तो उसकी पत्नी भी घर अपने बच्चों के साथ आती थी। इस बार भी शादी मे चंदा अपने बच्चों के साथ आई थी। रविवार की बारात विदाई के समय ही दयानंद ने अपनी पत्नी को फावड़ा से मारने की कोशिश की गयी। इसका बीच बचाव करने पर दयानंद वहां से यह धमकी देते हुए चला गया कि बारात जाते ही अर्थी उठेगी। इससे परिवार के लोग डर गए थे। बारात जाने के बाद चंदा को चाचा के घर ही सुला दिया गया। इससे चंदा की जान बच गई। दयानंद नशे का था आदी
परिजनों ने बताया- दयानंद नशे का आदी था। वह नशे के लिए दिहाड़ी मजदूरी करता था। हत्या की सूचना पर एसपी दक्षिण जितेन्द्र कुमार व गोला थाना प्रभारी मधुपनाथ मिश्र मौजूद रहें तथा मामले का छानबीन किया। थाना प्रभारी मधुपनाथ मिश्र ने बताया की परिजन के द्वारा तहरीर दे दी गयी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी बेटे की तलाश जारी है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification