लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर 7 में को मतदान होने हैं। जिममें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीट शामिल है। इन सभी लोकसभा सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रणवा का बयान प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रणवा ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पहले 5 में को शाम 6 बजे तक सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएंगे। साथ ही चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में सभी राजनैतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी पर पर होगी। मतदान स्थल पर स्मार्ट फोन रहेगा बैन मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दिन मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगायी गयी है। पीठासीन अधिकारी अपने फोन को साइलेंट मोड में ले जा सकेंगे और आवश्यकता पड़ने व आपात स्थिति में केवल सेक्टर अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ संचार के लिए उपयोग कर सकेंगे।