तेजस एक्सप्रेस में चूहा दौड़ने से यात्रियों के बीच हड़बड़ी मच गई। छोटे बच्चे डर के साए में आ गए। इस दौरान एक युवक ने वीडियो बनाकर एक्स पर पोस्ट कर दी। इस पोस्ट में युवक ने रेलवे के प्रति नाराजगी जताते हुए व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। यात्री ने लिखा कि यह बहुत शर्म की बात है कि देश की प्रीमियम ट्रेन में चूहा दौड़ रहा है। तेजस एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्री ने बताया कि कानपुर सेंट्रल से लखनऊ के लिए बैठे थे। लगभग 9 बजे ट्रेन कानपुर से चली। 10 बजकर 37 मिनट पर ट्रेन लखनऊ पहुंची। कानपुर से लखनऊ तक सी 4 में सफर कर रहे थे। देखते ही कोच में शुरू हुआ हल्ला ट्रेन की लाइट में चूहा दौड़ा रहा था। लोगों ने जब देखा तो कोच में शोर शुरू हो गया। यात्री छिपकली या चूहा होने की बात कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन की लाइट भी ब्लिंग कर रही थी। तभी हमने वीडियो बनाकर रेलवे को शेयर कर दिया। इस पर रेलवे ने भी रिप्लाई कर खेद व्यक्त किया और जांच के आदेश जारी किए हैं। प्रीमियम ट्रेन में चूहा दौड़ना शर्मनाक यात्री ने लिखा- ट्रेन संख्या 82502 में ट्रेन से चूहे निकल रहे। जहां एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है। वहीं, एक प्रीमियम ट्रेन में ये सब होना बहुत ही शर्मनाक है। इतना पैसा लेकर खराब सुविधा दी जा रही है। मामले में एक्स पर शिकायत पर रेलवे सेवा ने घटना का संज्ञान लिया है। यह खबर भी पढ़ें… वंदेभारत की छत से पानी टपकने का VIDEO: तीन दिन पहले लखनऊ एयरपोर्ट की छत हुई थी लीक भारत की प्रीमियम ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस की छत से पानी टपकने का वीडियो सामने आया है। ​​​​शमीर रिजवी नाम के एक वेरिफाइड X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- यह नई दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की स्थिति है। ट्रेन की छत से पानी टपक रहा है। लोग सीट पर नहीं बैठ पा रहे। वंदे भारत ट्रेन में हाई प्राइस लिया जा रहा है, लेकिन सर्विस लो मिल रही। इसकी शिकायत यात्री ने रेलवे प्रशासन से भी की है। वहीं, यात्रियों ने लाइट कवर गिरने, बिना टिकट रिजर्व कोच में लोगों के घुसने की शिकायत भी की है। इसपर DRM लखनऊ ने कार्रवाई करने की बात कही है। पूरी खबर पढ़ें…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification