आज नौतपा का तीसरा दिन है। बीते दो दिनों में औसत अधिकतम तापमान 6 डिग्री तक बढ़ गया है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया है। देश में झांसी 47.6 डिग्री के साथ तीसरा सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया। वहीं मथुरा में भी तापमान मथुरा-वृंदावन में पारा 47.3 डिग्री रहा। आज 13 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 7 शहरों का तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में रेड अलर्ट और 8 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानि की पारा आज भी कई शहरों में 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा सकता है। वहीं नौतपा के बीच रायबरेली में 0.2 और शाहजहांपुर में 21 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। आज इन जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट
गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर। इन जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट
कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, एटा, मैनपुरी और औरैया। इन जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली और मेरठ। इन जिलों में रातें होंगे बेहद गर्म
फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर। 28 मई को इन जिलों में रहेगा रेड अलर्ट
गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, एटा, मैनपुरी, औरैया। 30 से पूर्वी यूपी में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 30 से बारिश के आसार हैं। 30 को पूर्वी यूपी के सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर में बारिश की संभावना है। जबकि 31 मई को गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया समेत 12 शहरों में बारिश के आसार हैं। 1 जून तक पूर्वी यूपी में बारिश के आसार बने हुए हैं। जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले
मौसम विभाग ने कहा, सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें। बाहर निकलना भी है, तो पानी पीकर ही निकलें। खाली पेट न रहें। सिर को सफेद कपड़े से ढक कर ही निकलें और हल्के कपड़े पहनें। बच्चे और बुजुर्ग बाहर जाने से बचें। तापमान में जारी रहेगी बढ़ोतरी
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया- नौतपा में अभी कई शहरों में पारा 48 डिग्री तक जा सकता है। तापमान में बढ़ोतरी लगातार जारी रहेगी। दिन के मुकाबले अब रातें भी गर्म होंगी। देश के सबसे गर्म शहर
शहर व राज्य- अधिकतम तापमान
फलोदी, राजस्थान- 49.8
मुंगेशपुर, दिल्ली- 48.3
झांसी, यूपी- 47.6
फरीदकोट, पंजाब- 47.4
यवतमाल, महाराष्ट्र- 46.6
सागर, एमपी- 46.2 प्रदेश के सबसे गर्म शहर
शहर- अधिकतम- न्यूनतम
झांसी- 47.6- 30.9
आगरा- 46.8- 28.9
गौतमबुद्ध नगर- 46.0- 27.1
कानपुर- 46.4- 31.4
मथुरा- 47.3- 30.2
हरदोई- 45.2- 30.6
उरई- 45.4- 29.7
लखनऊ- 43.5- 31.1

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification