प्रयागराज में एक दुकानदार का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले साजिशकर्ता पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिए गए। गंगापार के थरवई इलाके में शुक्रवार आधी रात के बाद चेकिंग के दौरान कार सवार 3 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। डसीपी सिटी अभिषेक भारती की टीम ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। अपहरण और हत्या में शामिल बदमाशों में अजय पटेल और दिलीप पटेल के पैर में गोली लगी। तीसरा बदमाश विकास है जिसे पुलिस ने असलहों संग पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को अपहरण में इस्तेमाल कार, असलहे मिले हैं। अपहरण और हत्या का यह मामला करीब 40 लाख कीमत की जमीन के विवाद को लेकर हुआ। बदमाशों ने सोचा की हत्या के बाद उन्हें पूरी जमीन और रुपए हासिल हो जाएंगे। आपकों बताते हैं अपहरण और हत्या का क्या है पूरा मामला
गंगापार के थरवई थाना क्षेत्र के टिकरी इस्माइलगंज गांव के रहने वाले 32 वर्षीय लालमणि पटेल शुक्रवार को गांव की एक बारात में शामिल होने गारापुर सकरा गांव गए थे। बारात में शामिल होने के दौरान अजय पटेल उर्फ सक्सेना और दिलीप लालमणि असलहा सटाकर अगवा कर लिया था। कार में लालमिण को बैठाकर हमलावर निकल गए थे। लालमणि की पत्नी की तहरीर पर अजय पटेल उर्फ सक्सेना और दिलीप पटेल के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। छापेमारी और पूछताछ में रविवार को पुलिस ने अनिल पटेल निवासी टिकुरी (डाही) थाना एयरपोर्ट को घूरपुर से गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में साफ हुआ था कि लालमणि की हत्या कर दी गई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अपहृत लालमणि का शव लालापुर में नगरवार यमुना घाट के किनारे रेत में गड़ा हुआ बरामद किया था। कार को रोका तो करने लगे फायरिंग
लालमणि की हत्या के बाद पुलिस टीमें इस कांड में शामिल आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थीं। इसी बीच थरवई पुलिस ने शुक्रवार रात में चेकिंग के दौरान एक कार रोकने की कोशिश की। कार सवार तीन युवक पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। जबकि तीसरे बदमाश को दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि जख्मी बदमाशों में अजय उर्फ सक्सेना और दिलीप पटेल हैं। तीसरा विकास है। पूछताछ में पता चला कि अजय और दिलीप लालमणि हत्यकांड में नामजद आरोपी हैं। उनकी तलाश में छापेमारी चल रही थी। जांच में विकास का नाम भी सामने आया। डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती ने बतायाक लालमणि को अगवा करने, अपहरण करने के बाद उसे मार डालने के मामले में इन्हीं बदमाशों का हाथा है। मामला लाखों की जमीन को लेकर है। आरोपितों ने सोचा की लालमणि रास्ते से हट गया तो लाखों की जमीन उन्हीं की हो जाएगी। जमीन बेचने को लेकर कहासुनी के बाद उठा ले गए थे
अगवा किए गए लालमणि पटेल की हत्या के बाद उसका शव लालापुर में नगरवार यमुनाघाट पर रेत में दफनाया दिया गया था। कातिलों ने पहचान मिटाने के लिए लालमणि के चेहरे को बुरी तरह कूंच दिया था। उसके जूते और कपड़े से परिजनों ने शिनाख्त की थी। लालमणि का अजय, दिलीप पक्ष से विवाद हुआ। इसी के बाद अजय और दिलीप लालमणि को कार में अगवा कर ले गए थे। लालमणि की पत्नी की तहरीर पर अजय पटेल उर्फ सक्सेना और दिलीप पटेल के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। थरवई पुलिस लालमणि की तलाश कर ही रही थी तभी रविवार को लालापुर में अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification