बागपत में शॉर्ट सर्किट से आस्था मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आग लग गई। अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल कर दूसरे अस्पताल में एडमिट कराया गया है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुई है। पूरा मामला बागपत के बड़ौत शहर के आस्था मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का है, जहां सबसे ऊपरी मंजिल पर अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अस्पताल के स्टाफ ने उपचार के लिए भर्ती हुए 12 मरीजों को अन्य अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। CFO अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज तड़के तकरीबन 4:30 बजे हॉस्पिटल में आग की सूचना मिली। दमकल की 4 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अंदर 12 मरीज थे, उन्हें सुरक्षित निकाला गया। कुछ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया है। एसडीएम ने बताया- शॉर्ट सर्किट से आग लगी सूचना पर एसडीएम अमरचंद वर्मा, सीओ सविरत्न गौतम समेत जिले के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल में भर्ती बच्चों समेत अन्य मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराया। आग लगने का कारण अभी शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification