भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष पर जमकर हमला बोला। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी से पहले ही हार मान चुके हैं। रायबरेली से भी हार जाएंगे। राम मंदिर, धारा 370 और ईवीएम के मुद्दे पर भी उन्होंने विपक्ष को जमकर घेरा। गौरव भाटिया बोले – यूपी में 80 में 80 सीटें हम जीतेंगे गौरव भाटिया ने कहा कि देश में चुनाव का महापर्व चल रहा है। यूपी समेत पूरे भारत की जनता ने एक बार फिर मन बना लिया है कि पुन: नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है। इस बार जनता ने आशीर्वाद दिया है और इस चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा और बीजेपी को 370 से ज्यादा सीटों के साथ प्रचंड जीत मिलने जा रही है। भारतीय राजनीति में अगर अहम भूमिका किसी प्रदेश की रहती है तो वह है उत्तर प्रदेश। उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि इस बार यूपी में बीजेपी और एनडीए को 80 की सभी 80 सीटें मिलने वाली हैं। विपक्ष लोगो के आस्था से करता है राजनीतिकरण राम मंदिर को लेकर विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग 70 सालों से इस मुद्दे को लटकाए हुए थे। लोगों की आस्था का राजनीतिकरण करते थे। बीजेपी जब मंदिर बनाने का दावा करती थी तो ये लोग ‘मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे’ कहकर मजाक उड़ाते थे। आज नरेंद्र मोदी की सरकार में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। उन्होंने सपा को घेरते हुए कहा कि जो लोग राम को काल्पनिक बताते हैं। जिन्होंने कार सेवकों पर गोली चलवाई, उनपर कभी राम की कृपा नहीं हो सकती। रायबरेली और वायनाड दोनो सीटों से हारेंगे राहुल राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि पहले ही राहुल गांधी को लगा की इस बार अमेठी से हार जाएंगे तो उन्होंने रायबरेली से नामांकन किया। सोनिया गांधी पहले ही हार मानकर रायबरेली छोड़कर जा चुकी हैं। जब सोनिया गांधी हार मान गईं तो राहुल गांधी की तो हार तय है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार राहुल वायनाड के साथ साथ रायबरेली की सीट भी हारेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification