यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी के बाहर दूसरे राज्यों में काफी डिमांड है। 24 दिनों में 7 राज्यों में 25 रैलियां और दो रोड शो कर चुके हैं। इनकी डिमांड उन सीटों पर ज्यादा है जहां धुव्रीकरण की संभावना है, जहां राजपूत निर्णायक है और पिछले दिनों किसी तरह की हिंसा हो चुकी है। योगी अब तक पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और बिहार में रैलियां कर चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6 रैली की है। राजस्थान में 5 रैली-दो रोड शो और उत्तराखंड में 4 रैलियां की। हिंदू-मुस्लिम, राजपुत बहुल और हिंसा प्रभावित सीटों पर योगी की ज्यादा रैलियां योगी यूपी में भी 75 से ज्यादा रैली-रोड शो कर चुके योगी यूपी में भी ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। एक महीने में उन्होंने 75 से ज्यादा रैली और रोड शो किए। सीएम ने कैंपेन के पहले फेज में 10 दिनों तक प्रबुद्ध सम्मेलन किया। उसके बाद से रैली और रोड शो कर रहे हैं। सीएम ने यूपी में अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत 27 मार्च को मथुरा में प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए किया। प्रधानमंत्री मोदी की रैली और रोड शो में भी वह हिस्सा ले रहे हैं। अगले कुछ दिनों में 10 से ज्यादा राज्यों में प्रस्तावित हैं सीएम की रैली अभी 10 से ज्यादा राज्यों में सीएम योगी की डिमांड है। योगी अभी दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना, बिहार, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, असम में भी चुनावी रैलियां और रोड शोक करेंगे। योगी के यूपी के बाहर डिमांड पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं, आज योगी मॉडल की चर्चा पूरे देश में है। क्योंकि जो प्रदेश कभी अपराधियों से थर्राया करता था, जहां कानून व्यवस्था नहीं थी, आज योगी आदित्यनाथ ने नया मॉडल खड़ा किया है। राकेश त्रिपाठी बताते हैं कि जिस प्रदेश में युवा बेरोजगारी के नाते दूसरे राज्यों में जाया करते थे, आज UP में रोजगार के रास्ते खुल गए हैं। केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को उन्होंने धरातल पर उतारने का काम किया है। इसके चलते डिमांड पर पार्टी उन्हें दूसरे राज्यों में भी खूब भेज रही है। मोदी और शाह के बाद योगी की सबसे ज्यादा डिमांड सीएम योगी अब तक 34 दिनों में यूपी और देश के बाकी राज्यों को मिलाकर तकरीबन 100 रैलियां और रोड शो कर चुके हैं। एक दिन में वह तीन से चार रैली और रोड शो कर रहे हैं। भाजपा के एक सीनियर नेता कहते हैं कि इस वक्त योगी की डिमांड प्रधानमंत्री मोदी और शाह के बाद देश में सबसे ज्यादा है। इसके पीछे उनका बुल्डोजर मॉडल, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और कानून व्यवस्था है। देश में पब्लिक मोदी के बाद योगी का ही नाम लेती है। कैसे तय होते हैं सीएम योगी के दौरे? चुनाव प्रबंधन समिति और प्रदेश इकाई तय करती है कार्यक्रम भाजपा प्रदेश संगठन से जुड़े लोगों के मुताबिक सीएम का दौरा राष्ट्रीय चुनाव प्रबंधन समिति के दिशा-निर्देश पर तय होता है। इसके लिए भाजपा की राज्य की इकाई, दिल्ली में पार्टी मुख्यालय की मुख्य भूमिका होती है। योगी के दौरे की डिमांड सबसे पहले भाजपा की राज्य इकाइयां करती हैं। राज्य अपनी मांग को दिल्ली पार्टी मुख्यालय भेजते हैं। यहीं से दौरे फाइनल होते हैं। इसके साथ ही चुनाव प्रबंधन समिति भी राज्यों में सीट की स्थिति, समीकरण और मुद्दों को देखते हुए स्टार प्रचारकों के दौरे तय करती है। इसकी जानकारी प्रदेश इकाई और सीएम को तीन से चार दिन पहले हर हाल में देनी होती है। कई बार अचानक भी दौरे फिक्स किए जाते हैं। योगी किस राज्य में क्या मुद्दे उठा रहे हैं? पश्चिम बंगाल- रामनवमी पर यूपी में दंगाई अत्याचार करते तो उल्टा लटका देता मंगलवार को सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल में तीन रैलियां कीं। यहां उन्होंने कहा कि भाजपा आएगी तो रामनवमी और वैशाखी के दंगाइयों और संदेशखाली के जिम्मेदार गुंडों को सजा दिलाने का काम करेगी। रामनवमी पर आस्था से खिलवाड़ करने वालों को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार आवश्यक है। जो कांग्रेस व तृणमूल नहीं कर सकती, वह काम भाजपा करती है। संदेशखाली और दंगाइयों को उल्टा लटकाएंगे। 500 साल बाद अयोध्या में राम मंदिर बन गया है। उत्तराखंड- जो कानून नहीं मानेगा, उसका राम नाम सत्य होगा सीएम योगी ने उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए चार रैलियां कीं। देहरादून, श्रीनगर और रुड़की की सभाओं में उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश हो या उत्तराखंड या देश का कोई भी कोना हो, जो कानून नहीं मानेगा, उसका राम नाम सत्य ही होगा। कुछ लोगों को लगता था कि अपराध करेंगे तो जेल चले जाएंगे, लेकिन हम जेल जाने से पहले जहन्नुम में पहुंचा देंगे। राजस्थान- पटाखा भी फटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है योगी ने राजस्थान में चार रैलियां और 2 रोड शो किया। यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सुरक्षा और आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है, जबकि मोदी ने सरकार संभालने के साथ ही देश की सुरक्षा-व्यवस्था को प्राथमिकता दी। उसी का नतीजा है कि आज देश में कहीं पर पटाखा भी फटता है तो सबसे पहले पाकिस्तान सफाई देता है कि हमारा उसमें कोई हाथ नहीं है। महाराष्ट्र- मुंबई पर हमला करने वाले आतंकी अब पाकिस्तान में भी सुरक्षित नहीं सीएम ने महाराष्ट्र में अब तक तीन रैलियां की हैं। इसमें उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का सिरमौर है, लेकिन 2014 के पहले ऐसा नहीं था। पहले दुश्मन देश भारत की सीमाओं में घुसते थे। सीमाओं का अतिक्रमण होता था। सरकारें आंखें बंद कर लेती थीं। चार दिन पहले ब्रिटेन का प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘द गार्डियन’ पढ़ रहा था। इसमें बताया कि पाकिस्तान के अंदर चुन-चुनकर 20 दुर्दांत आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान इसका शक भारत पर जता रहा है। मतलब, मुंबई विस्फोट के गुनहगार अब पाकिस्तान में भी सुरक्षित नहीं हैं। बिहार- माफिआओं की बात की, कहा- आरजेडी को रंगदारी वसूलने से फुर्सत नहीं सीएम योगी ने बिहार में अब तक 2 रैली की है। नवादा की रैली में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत को डिजिटल और एलईडी युग में ले गए तो राजद के लोग लालटेन युग में बिहार को ले जाने में लगे हैं। आरजेडी को रंगदारी वसूली से फुर्सत नहीं है। आरजेडी के लोग तमंचा लहराने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में 7 साल में कोई दंगा नहीं हुआ। कोई कर्फ्यू नहीं लगा, वहां तिनका भी नहीं मिलता। वहां माफियाओं और अपराधियों को राम नाम सत्य की यात्रा कराते हैं, कुछ जेल गए तो कुछ जहन्नुम चले गए। छत्तीसगढ़- लव जिहाद और नक्सलवाद के मसले को उठाया सीएम योगी ने छत्तीसगढ़ में 3 चुनावी सभाएं की। कोरबा में कहा कि नक्सलवाद के साथ कांग्रेस का आंतरिक समझौता था। कांग्रेस की कमीशनखोरी पर लगाम लगाने का काम बीजेपी ने किया है। राजनांदगांव में उन्होंने लव जिहाद का मुद्दा उठाया। कहा कि यहां भुनेश्वर साहू के पिता को विधायक बनाकर भुनेश्वर को जनता ने सच्ची श्रद्धांजलि दी। भुनेश्वर की एक ही गलती थी कि उसने लव जिहाद का विरोध किया था। योगी की तीसरी सभा बिलासपुर में हुई। यहां समर्थन में कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर भी पहुंच गए थे। जम्मू-कश्मीर- पाकिस्तान दुनिया के सामने कटोरा लेकर भीख मांग रहा सीएम योगी जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भी रैली कर चुके हैं। यहां उन्होंने कहा कि देश में 140 करोड़ में से 80 करोड़ लोगों को 4 साल से फ्री में राशन की सुविधा मिल रही है। अगले 5 साल तक फ्री में राशन की सुविधा फिर से मिलने वाली है। दूसरी ओर 1947 में भारत से अलग हुआ पाकिस्तान आज भीख का कटोरा लेकर दुनिया में भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification