लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन के बाद राजनाथ सिंह दूसरी बार लखनऊ पहुंचे। यहां वह समरसता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘देश के कई राज्यों में हमारे कार्यक्रम लगे हैं। इसलिए लखनऊ वालों को समय नहीं दे पा रहा हूं। क्षमा चाहता हूं, चुनाव के बाद सभी से मुलाकात करूंगा। यह मेरा वादा है’। राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले भारत की बात कोई नहीं सुनता था। अब भारत की बात दुनिया में हो रही है। मैं यह नहीं कहूंगा कि पहले कि सरकार में कोई काम नहीं हुआ। किसी प्रधानमंत्री ने कोई काम नहीं किया, लेकिन देश में नरेंद्र मोदी की सरकार ने ही सबसे ज्यादा विकास किया है। निराला नगर स्थित माधव सभागार में लोगों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा जानता है कि भारत को अखंड भारत बनाने के लिए वल्लभभाई पटेल जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जो भारत आप देख रहे हैं शायद हमें न मिलता। कुछ ऐसी रियासतें थी जो कि अपना विलय करने को तैयार नहीं थीं। सरदार पटेल की नीति का नतीजा था कि एक भारत एक हो सका।
हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने लौह पुरुष की सबसे ऊंची मूर्ति बनवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश की तरक्की के लिए कई बड़े काम किए हैं। भारत विकसित ही नहीं, दुनिया में बनेगा सुपर पॉवर जनता को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत विकसित ही नहीं दुनिया में सुपर पावर बनेगा। सुपर पावर भारत इसलिए नहीं बनेगा कि वह किसी देश पर आक्रमण करेगा। वह दुनिया को विकसित करने के लिए सुपर पॉवर बनेगा। रक्षा मंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू को लेकर भी बात की। इस पर उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी ने मुझे इसके बारे में बताया था तब मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था। मैं चाहता था कि गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल का दुनिया का सबसे बड़ा स्टेचू बनाया जाए। मैंने पार्टी में बैठक करके कहा था कि सभी कार्यकर्ता हर गांव से लोहा इकट्ठा करें। इसलिए देश में विकास के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का संकल्प आपको पूरा करना होगा। आज भारत बोलता है तो दुनियां सुनती है- राजनाथ
​​​​​​राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश की इकॉनमी आज पांचवें स्थान पर है, जल्द ही तीसरे पर पहुंचेगी। पिछली सरकारों ने गरीबों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। मोदी जी ने देश की गरीबी को दूर करने का काम किया है, आने वाले 10 सालों में देश से गरीबी दूर हो जाएगी इस बात की मुझे पूरी उम्मीद है। सभी से वोटिंग की अपील की राजनाथ सिंह ने मतदाताओं से अपील किया कि 20 मई को घरों से निकलें और वोट करें। उन्होंने कहा कि भारत महाशक्ति बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। यह खबरें भी पढ़ें… सपा ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदला:नरेश उत्तम पटेल की जगह श्याम लाल पाल को दी जिम्मेदारी; नरेश फतेहपुर से लड़ रहे चुनाव अमेठी के लिए हुआ सास-बहू में झगड़ा: इंदिरा ने मेनका को घर से निकाला; नेहरू ने दामाद फिरोज को रायबरेली भेजा लालू बोले- मुलायम PM बने तो मैं जहर खा लूंगा:सबसे ज्यादा सांसदों का साथ, सालभर में मिले 2 मौके; फिर कैसे पलटा खेल

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification