लखनऊ में मजदूर दिवस (1 मई) पर सीवर सफाई के दौरान बाप-बेटे की दम घुटने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस, जलकल और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। 1 घंटे से ज्यादा देर तक सफाई कर्मचारी सीवर में ही फंसे रहे। दोनों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। एक कर्मचारी को बलरामपुर अस्पताल, दूसरे को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लाया गया। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र का है। बलरामपुर के डायरेक्टर डॉ. पवन अरुण ने बताया, एक मजदूर को मृत हालत में लाया गया था। उसकी उम्र करीब 56 साल थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद मौत की पुष्टि की। शाम 4 बजे के करीब हुआ हादसा
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार ने बताया, आज शाम करीब 4 बजकर 2 मिनट पर वजीरगंज फायर स्टेशन को सूचना मिली कि रेजिडेंसी के पास सीवर लाइन में दो सफाईकर्मी गिर गए हैं। मौके पर एक टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा गया। दो लोग सीवर लाइन में बेहोश मिले। जहरीली गैस निकलने से बेहोश हुए
आसपास के लोगों ने बताया- जहरीली गैस से दोनों बेहोश हो गए। गैस का असर कम करने के लिए पानी डाला गया। फिर रेस्क्यू शुरू हुआ। फायर कर्मी अवधेश कुमार ऑक्सीजन मास्क लगाकर नाले में उतरे। अंदर बेहोश पड़े दोनों कर्मचारियों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। दोनों की पहचान हो गई है। सीतापुर के रहने वाले सोवरन यादव (56) बेटे सुशील यादव (28) के साथ लखनऊ में सीवर सफाई का काम करते थे। बिना सुरक्षा उपकरण के नाले में उतरे थे
वहां मौजूद लोगों ने बताया- सीवर की सफाई करने उतरे दोनों कर्मचारियों के पास किसी तरह का कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था। करीब 3 बजे एक कर्मचारी सीवर के अंदर गया। कुछ देर तक बाहर नहीं आया तो दूसरा कर्मचारी अंदर गया। वह भी बाहर नहीं आया। मौके पर मौजूद वकीलों ने बचाव अभियान शुरू किया। करीब 1 घंटे बाद 4 बजे पुलिस के साथ फायर विभाग को सूचना दी गई। 4 बजकर 15 मिनट पर रेस्क्यू टीम पहुंची और आधे घंटे बाद एक कर्मचारी को निकला गया। इसके 10 मिनट बाद दूसरे कर्मचारी का रेस्क्यू किया गया। कार्यदायी संस्था के खिलाफ होगी कार्रवाई- प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, मामले में कार्यदायी संस्था के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। मैनहोल में सफाई की जानकारी संस्था की तरफ से किसी को नहीं दी गई थी। विभाग के इंजीनियर पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification