उत्तर प्रदेश में घटते वोटिंग परसेंटेज को लेकर भारतीय जनता पार्टी की चिंता बढ़ गई है। यूपी में अब तक दो चरणों में लोकसभा की 16 सीटों पर मतदान हो चुके हैं लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस लोकसभा चुनाव में लगभग पांच प्रतिशत की वोटिंग में कमी आई है। 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी के पहले और दूसरे चरण की 16 लोकसभा सीटो मे से 6 लोकसभा सीटों ( मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, अमरोहा, बिजनौर, नगीना) पर हार का सामना करना पड़ा था। जिसको लेकर भाजपा ने तमाम तैयारियां की इन सभी 16 सीटों पर पार्टी के स्टार प्रचारकों ने जमकर रैलियां की लेकिन उसके बाद भी वोटिंग परसेंटेज में कमी हुई जिससे अब बीजेपी की चिंता बढ़ गई है पार्टी को लगने लगा है कि उनके 400 पार के नारे को घटता वोटिंग परसेंटेज सीधे तौर पर असर डालेगा। यही कारण है कि गुरुवार गृह मंत्री अमित शाह ने दूसरे , तीसरे और चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। राजधानी लखनऊ में बुलाए गए इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के तीसरे चौथे और पांचवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रभारी और क्लस्टर इंचार्ज भी इस बैठक में मौजूद रहे। लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक में अमित शाह , सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आगे की रणनीति पर चर्चा कर पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया। और कहा की चुनाव के दौरान क्या करना है, विरोधियों के प्रचार और दुष्प्रचार का किस तरह से जवाब देना है, भाजपा की प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो, इसके लिए क्या-क्या होना चाहिए इन सभी मुद्दों पर चर्चा की। अमित शाह ने बैठक में किन बातों पर किया फोकस.. उत्तर प्रदेश में तीसरे- चौथे और पांचवें चरण के लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर चर्चा करने के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने अपने 2014 लोकसभा चुनाव के प्रबंधन के अनुभव को भी साझा किया। डेढ़ घंटे चली इस बैठक में अमित शाह का सबसे ज्यादा फोकस पन्ना प्रमुख हो को दी गई जिम्मेदारियां पर था उन्होंने सभी क्लस्टर इंचार्ज से अपने अपने क्लस्टर की मौजूदा स्थिति को जाना साथ ही कितने बूथ पर पन्ना प्रमुख तैयार किए गए हैं और कितने अभी बचे हुए हैं इस पर भी चर्चा किया। पन्ना प्रमुख को सभी 60 लोगो को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने की मिली जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह ने संगठनात्मक बैठक में सभी पदाधिकारी से कहा कि हमें अगर वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाना है तो पन्ना प्रमुख के द्वारा सभी 60 लोगो तक मोदी के गारंटी कार्ड को लेकर पहुंचना है और वोटिंग के दिन पन्ना समिति पोलिंग बूथ तक पहुंचने वाले प्रत्येक लोगों का मिलान करें और जो पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंचे हैं उनके पास तक पन्ना प्रमुख जाए और उनको पोलिंग बूथ तक लाने का काम करें। पोलिंग के दिन तक कम से कम तीन बार वोटरों से करें संपर्क बैठक के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने जिला अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और क्लस्टर इंचार्ज को कहा कि अगर मतदाताओं को घर से निकलना है और पोलिंग बूथ तक पहुंचना है तो उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि वोटिंग के दिन तक लगातार उनसे मुलाकात करें और कम से कम तीन बार प्रत्येक वाटर से मिले जिससे कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को उन तक पहुंचा जा सके ।साथ ही प्रत्येक वोटरों के घर पर मोदी की गारंटी कार्ड जरूर दें और स्टीकर भी लगाए। लोकसभा सीटों पर चलाए जा रहे हैं अभियानों पर करें ज्यादा फोकस अमित शाह ने अपनी इस बैठक में कहा कि पार्टी के द्वारा बूथ स्तर तक अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं और इन सभी अभियानों को प्रमुखता से आगे बढ़ाना है अगर अभियान में कमी होगी तो 400 के लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल होगा। ऐसे में सभी क्लस्टर इंचार्ज की यह जिम्मेदारी होगी कि अपने-अपने क्लस्टर में चल रहे मोर्चो के अभियानों को प्रभावी ढंग से चलाएं। खास करके सबसे ज्यादा फोकस बूथ स्तर पर चलाए जाने वाले अभियानों पर करें जिससे कि हम अपने बूथ को और भी ज्यादा मजबूत कर सकें। राम मंदिर और हिंदुत्व को के मुद्दे को प्रभावित ढंग से आम जनता तक पहुंचाएं अमित शाह ने कहा कि आम लोगों तक राम मंदिर के मुद्दे को लेकर पहुंचे और उन्हें बताएं कि किस तरीके से सपा और कांग्रेस ने 70 वर्षों तक राम मंदिर के मुद्दे को अटका कर रखा था, लेकिन देश की जनता ने मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तो 5 वर्षों में ही कोर्ट का फैसला आ गया, भूमि पूजन भी हो गया और भव्य राम मंदिर भी बनकर तैयार हो गया है। इसके साथ ही लोगों को यह भी बताएं कि किस तरीके से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को कांग्रेस और सपा ने ठुकराया था। इसके साथ ही हिंदुत्व के मुद्दे को भी लोगों के बीच में उठाएं और उन्हें बताएं कि किस तरीके से इंडिया गठबंधन वोट जिहाद की बात करता है। जिससे कि वह जागरूक हो सके और देश के विकास में और हिंदुत्व के विकास के लिए मतदान करें। अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे को रखे सामने अमित शाह ने कहा कि लोगों को समझाया जाए कि कांग्रेस ने 70 वर्षों तक धारा 370 को बनाए रखा और उसे हटाने की कोशिश तक नहीं की जिससे कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा मिल सके। लेकिन नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 370 को ख़त्म कर पूरे कश्मीर में भारत का तिरंगा शान से लहराने का काम किया है । 370 को हटाने के लिए लाए गए बिल के समय संसद में राहुल गांधी ने कहा था कि धारा 370 हटाई तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन खून की नदियां तो छोड़िए 5 वर्षों में कंकड़ उठाने की भी किसी की हिम्मत नहीं हुई है। विपक्ष के परिवारवाद और गुंडाराज को बताएं अमित शाह ने अपने बैठक के दौरान पदाधिकारी से कहा हमें आम जनता को विपक्ष की सरकार में हुए परिवारवाद और गुंडाराज से भी अवगत कराना होगा। हमें लोगों को यह भी बताना होगा कि कैसे जाति के नाम पर विपक्ष फूट डालने का काम करता है यादवों का नेता बताने वाले सपा प्रमुख ने अपने परिवार में पांच लोगों को टिकट दिया है। मैनपुरी से अपनी पत्नी डिंपल यादव, बदायूं से आदित्य यादव, फिरोजबाद से अक्षय यादव, आजमगढ़ से धर्मेन्द्र यादव को टिकट दिया है और कन्नौज से स्वयं अखिलेश यादव लड़ रहे हैं। अखिलेश खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और सोनिया अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। अपने परिवारजनों को सत्ता में बिठाने के लिए राजनीति करने वाले लोग देश के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते है। साथी उनकी सरकारों में हुए दंगे और महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों से भी लोगों को अवगत कारण और बताएं कि किस तरीके से इस सरकार में अपराधियों को जेल तक पहुंचाने का काम किया गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification