दैनिक भास्कर का चुनावी रथ बुधवार को बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में पहुंचा। यहां हमने उन स्थानीय व राष्ट्रीय मुद्दों पर लोगों की राय जानी जो इस चुनाव में निर्णायक साबित होंगे। सरकारी योजनाओं के प्रभाव और विपक्ष के उन मुद्दो पर भी बात की जिसके जरिए वह बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं। भास्कर की मुहिम मेरी बात सुनो में भी तमाम लोगों ने अपने मुद्दों को लिखकर दिया। हमीरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से दो बार के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल प्रत्याशी हैं, सपा ने अजेंद्र लोधी व बसपा ने निर्दोष दीक्षित को मैदान में उतारा है। आइए जानते हैं कि यहां 19 मई को वोट डालने वाली जनता किन मुद्दों के साथ बूथ पर जाएगी। इस सरकार में हमें सारे लाभ मिले
भास्कर का चुनावी रथ सुबह-सुबह जिले के सूफीगंज मुहल्ले में पहुंचा। यहां हमें सिद्ध गोपाल मिले। वह रोज यहां लेबर चौराहे पर आ जाते हैं और जहां काम मिलता है वहां चले जाते हैं। सिद्ध गोपाल कहते हैं, हमें यही बीजेपी सरकार चाहिए। इस सरकार में हमें कालोनी, सिलेंडर और फ्री राशन मिला। हमने पूछा महंगाई मुद्दा है? वह कहते हैं कि मजदूर आदमी 500 रुपए कमाता है तो 300 की शराब पी जाता है, इसलिए उसे महंगाई लगती है। महमूद कहते हैं, हमीरपुर में चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। यहां के मौजूदा सांसद दिखते कम हैं लेकिन उनकी बुराई नहीं है। आने वाली सरकार पर भरोसा है, हमें लगता है कि वह विकास पर काम करेगी। रुपराम कहते हैं, सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन पूरा लाभ नहीं मिल रहा। गरीब आदमी को पता ही नहीं कि कहां कौन सा कागज लगेगा। लेकिन हां, हम वोट मोदी को ही देंगे। यहां का जिला हॉस्पिटल सिर्फ रेफर के लिए है
सुनील कहते हैं, यहां का सबसे बड़ा मुद्दा यहां का जिला अस्पताल है। वहां कोई मरीज जाता है तो उसे तुरंत ही कानपुर रेफर कर दिया जाता है, अब किसी के पास पैसा है या नहीं ये भी नहीं सोचा जाता। इसी मसले पर अनिल कहते हैं, जनता पीछे हट जाती है वरना वह डॉक्टर से कहे कि लिखकर दीजिए कि यहां इलाज नहीं कर पाएंगे, इतना कहें तो उनकी हिम्मत नहीं कि रेफर करें। प्रत्याशी से नाराज लेकिन योगी-मोदी के साथ
अनिल कहते हैं कि यहां मुकाबला एकतरफा है। जनता को सुविधाएं मिल रही इसलिए वह मोदी-योगी के साथ है। चारों तरफ सड़क बन रही है। पहले सैफई का विकास होता था अब पूरे देश का विकास हो रहा है। हमारे बुंदेलखंड का भी कायाकल्प हुआ है। लेकिन हमारी मांग है कि हमीरपुर सहित पूरे बुंदेलखंड को और विकसित किया जाए। अनिल कहते हैं, बुंदेलखंड नेताविहीन है। यहां जनता पुष्पेंद्र चंदेल के पक्ष में नहीं वोट करती बल्कि वह योगी-मोदी के नाम पर ही वोट करती है। अनिल के बगल खड़े शेख इद्दू कहते हैं कि हम तो भाजपा को ही वोट करेंगे, किसी तरह की छिपाने की जरूरत ही नहीं है। सचिन कहते हैं, यहां पुष्पेंद्र कभी भी अपने दम पर चुनाव नहीं जीते। हर बार मोदी नाम पर वह जीतते रहे हैं। रही बात महंगाई की तो वह मुद्दा है। बेरोजगारी और पेपर लीक के बाद युवा निराश है और वह बदल भी सकता है। उसके बदलने से समीकरण बदल जाएगा। मजदूरों के लिए समर्पित है योगी सरकार
लक्ष्मी रतन कहते हैं, मोदी सरकार मजदूरों के लिए समर्पित है। कोरोना काल में जब मुसीबत थी तब सरकार ने महीने में दो बार राशन दिया। गरीबों को आवास दिया जो उनके लिए सालों साल तक सपना रहा। शौचालय बनवाया। वरना पहले घर में आई नई बहु को सास उठाती थी और कहती थी चलो वरना सुबह हो जाएगी। इस बदलाव के चलते ही मोदी सरकार फिर बनेगी। पति शराब पीकर घूमता है मैं मजदूरी करती हूं
राम देवी रोज सुबह हमीरपुर के सूफीगंज लेबर अड्डे पर पहुंच जाती हैं। यह क्रम पिछले 15 सालों से चल रहा। कभी काम मिल जाता है तो कभी वापस खाली हाथ लौटना पड़ता है। हमने पूछा कि मजदूरी कितनी मिलती है, वह कहती हैं कि 350 रुपए। पुरुषों को 450 रुपए मिलता है। हमने कहा कि क्या आप कम काम करती हैं? वह कहती हैं कि नहीं, लेकिन हम लेडीज हैं इसलिए हमें कम मिलता है। पति के बारे में पूछने पर वह कहती हैं कि वो शराब पीकर पड़ा रहता है, मैं मजदूरी करके परिवार चला रही हूं। सरकार को हम जैसी महिलाओं के खाते में महीने के 3000 रुपए भेजना चाहिए ताकि हम अपना परिवार संभाल सकें। मायावती की सरकार में ऐसी स्कीम चलती थी। न सिर्फ राम देवी बल्कि उनके साथ 3-4 और महिलाएं थी जो दिहाड़ी मजदूरी करती हैं, सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा तो कहती हैं कि कुछ मिला और बहुत कुछ बाकी रह गया। बाकी हम जो करेंगे उसी से परिवार चलेगा, सरकार से क्या ही कहें। भास्कर पर पब्लिक ओपिनियन और भी है… उन्नाव में सांसद से नाराज भाजपाई नोटा दबाने को तैयार 4 अप्रैल से प्रदेश की अलग-अलग लोकसभाओं में जा रहा दैनिक भास्कर का चुनावी रथ मंगलवार को उन्नाव पहुंचा। यहां हम मजदूरों के बीच गए। व्यापारियों और किसानों के बीच पहुंचे। उन युवाओं की बात भी सुनी जो इस चुनाव में निर्णायक भूमिका में रहेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भास्कर की मुहिम ‘मेरी बात सुनो’ के जरिए अपनी बात लिखकर हमें सौंपी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification