कानपुर के HBTU में रैगिंग के बाद अब CSA (चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय) से भी रैगिंग का वीडियो सामने आया है। यह 3 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है, इसमें जूनियर छात्रों को घेरे सीनियर छात्र दिख रहे हैं। कुछ छात्रों ने छिपकर इसका वीडियो बनाया है। डरे-सहमे छात्रों ने बताया कि रात 2:30 बजे सीनियर्स हॉस्टल में घुस आए। गाली-गलौज करते हुए कमरे के अंदर कुछ जूनियर्स को जबरन बीयर और सिगरेट पिलाने लगे। जिन्होंने विरोध किया, उनकी पिटाई हुई। छात्रों की परेशानी समझने के लिए भास्कर टीम CSA के अब्दुल कलाम हॉस्टल पहुंची, पढ़िए रिपोर्ट… MBA के 100 से ज्यादा स्टूडेंट खौफ में
CSA कैंपस में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल में रहने वाले कृषि व्यवसाय प्रबंधन (MBA) के 100 से ज्यादा स्टूडेंट खौफ में हैं। उन्होंने बताया कि आए दिन सीनियर्स रैगिंग के नाम पर परेशान करते हैं। 3 अक्टूबर की रात को भी 6 से ज्यादा सीनियर्स ने हॉस्टल में धावा बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए दरवाजे में लात मारकर गेट खुलवाया। इसके बाद कमरे में घुस गए और कहा कि कभी हम भी इसी हॉस्टल के कमरे में रहते थे, यहां का कूलर कहां गया? ये सामान क्यों हटा दिया? गाली-गलौज करते हुए परेशान करना शुरू कर दिया। एक के बाद एक हॉस्टल के पहली मंजिल पर बने MBA स्टूडेंट के कमरों को खुलवाया। रात में 2:30 बजे अचानक से धड़धड़ाहट के साथ सीनियर्स का धावा और गाली-गलौज सुनकर MBA के स्टूडेंट सहम गए। उन्हें लगा कि किसी ने हमला कर दिया। इसके बाद जूनियरों को जबरन हाथ में बीयर थमा दी और मुंह में सिगरेट लगा दी। इसके बाद धमकाते हुए चले गए। छात्र बोले – HOD और DSW ने मामला दबा दिया छात्रों ने कहा- सीनियर्स हॉस्टल में घुसकर जब गाली-गलौज और गुंडागर्दी कर रहे थे तो इस दौरान उन्होंने चोरी-छिपे कुछ वीडियो बना लिए थे। जिसमें सीनियर साफ तौर पर गाली-गलौज करते हुए नशे की हालत में दिख रहे हैं। सीनियर गुंडों की तहर गाली-गलौज करने के साथ एक-एक को समझ लेने की धमकी दे रहा है। छात्रों ने बताया कि यह वीडियो डीएसडब्ल्यू डॉ. मुनीश गंगवार और एचओडी डॉ. मुकेश श्रीवास्तव को दिखाने के साथ पूरे मामले की शिकायत की, आरोप है कि डॉ. मुनीश और डॉ. मुकेश ने मामले में कार्रवाई करने की बजाए पीड़ित एमबीए स्टूडेंट को ही फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कल तुम भी सीनियर बनोगे। इसके बाद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद हमने अधिकारियों से बात की… अधिकारियों ने कहा- हमें इस बारे में कुछ पता नहीं इस मामले में CSA के DSW डॉ. मुनीष गंगवार और HOD मुकेश श्रीवास्तव से बात की गई। HOD मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस मामले की जानकारी के लिए DSW से बात करें। इसके बाद डॉ. मुनीष गंगवार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कुछ भी हॉस्टल में नहीं हुआ है। छात्र झूठे आरोप लगा रहे हैं। VC ने कहा- आरोपियों पर कड़ा एक्शन लेंगे
CSA के VC डॉ. एके सिंह ने कहा – इस मामले की उनके पास कोई जानकारी नहीं है। यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में व्यस्त हैं। जल्द ही पूरे मामले की वह उच्च स्तरीय जांच करेगे। इसके साथ ही MBA स्टूडेंट से स्वयं पूछताछ करके पूरे मामले की जांच करेंगे। छात्र या प्रोफेसर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे। इस तरह के मामलों में उन्होंने सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिए हैं। ————————————– यह भी पढ़े : कपड़े ना उतारने पर लोहे की रॉड से पीटा, कानपुर के HBTU में जूनियर स्टूडेंट्स से रैगिंग, बर्थडे के बहाने बुलाया; 8 पर FIR कानपुर में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) में रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर्स ने छात्रों की पिटाई कर दी। आरोप है कि सीनियर्स ने जूनियर छात्रों को बर्थ-डे पार्टी के बहाने बुलाया। कहा-‘पूरे कपड़े उतारो’। मना करने पर लाठी-डंडे से पीटा। पढ़िए पूरी खबर..

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks