भुगतान के बदले छह प्रतिशत कमीशन के डिमांड वाले ऑडियो की जांच महानिदेशक स्कूली शिक्षा के आदेश के बाद जेडी अयोध्या ने शुरू कर दी है। महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के जेडी को जांच सौंपी थी। इसके लिए उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल के माध्यम से जांच के लिए एक माह पूर्व पत्र जारी कराया था। यह जांच एक माह में पूरी होनी थी पर इधर तमाम छुटि्टयों की वजह से जांच अब शुरू पाई है। तकरीबन एक माह पूर्व दैनिक भास्कर को एक ऑडियो मिला था। यह ऑडियो चंदौली के पूर्व बीएसए और एक ठेकेदार के बीच लेनदेन की बातचीत का बताया जा रहा है। हालांकि भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। इस खबर के बाद महानिदेशक कंचन वर्मा ने दैनिक भास्कर की खबर का संज्ञान लिया। उन्होंने दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही थी। यह ऑडियो बनारस मंडल के अधीन चंदौली जिले का बताया जा रहा है। ऑडियो में पूर्व बीएसए और एक ठेकेदार के बीच छह प्रतिशत कमीशन के लिए बातचीत हो रही है। ऑडियो में पूर्व बीएसए अपने साथ ही डीएम के लिए भी कमीशन मांग रहा है। पूर्व बीएसए एओ और किसी मोहसीन का भी नाम ऑडियो में ले रहा है। जेडी ने जारी किया नोटिस इस मामले में अयाेध्या के संयुक्त शिक्षा निदेशक वाईके सिंह ने जांच शुरू कराई है। उन्होंने बताया कि इधर तमाम अवकाश के चलते उनतक पत्र पहुंच नहीं पाया था। अब उनके पास पत्र आ गय है। ऑडियो की पुष्टि के लिए ठेकेदार और संबंधित बीएसए को नोटिस जारी की जा रही है। उनके बयान आने के बाद महानिदेशक को रिपोर्ट समय से भेज दी जाएगी। यह भी उठ रहा सवाल ऑडियों वायरल होने के बाद यह मामला बेसिक शिक्षा मंत्री, महानिदेशक स्कूली शिक्षा, निदेशक और अन्य अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अभी तक उक्त अधिकारी को न तो उसके पद से हटाया गया न ही सस्पेंशन की कार्रवाई हुई। जबकि जांच होने तक अधिकारी को उसके पावर वाले पद से शून्य किया जाता है। आरोप के बाद अधिकारी का एक दूसरे पद पर बने रहना चर्चा का विषय बना हुआ है। ये खबर भी पढ़ें :- बीएसए 6 प्रतिशत लेने पर अड़े …:ठेकेदार बोला, प्लीज 4 परसेंट पर मैनेज करिए शिक्षा विभाग के एक पूर्व बीएसए और ठेकेदार के बीच लेनदेन के बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में वह कह रहा कि मैं तो बीएसए हूं न…। ठेकेदार, बीएसए को चार प्रतिशत कमीशन देने की बात कह रहा है जबकि बीएसए छह प्रतिशत लेने पर अड़ा हुआ है।पढ़ें पूरी खबर

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks