बहराइच हिंसा का शनिवार को 7वां दिन है। महसी तहसील के महराजगंज बाजार में सांप्रदायिक हिंसा के बाद कुछ मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। इसके लिए शुक्रवार को पीडब्लूडी की ओर से 23 मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। एनकाउंटर में घायल सरफराज उर्फ रिंकू और तालिम उर्फ तालिब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच हिंसा में मारे गए राम गोपाल के पिता कैलाश ने वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा- सरकार की मदद से संतुष्ट हूं, लेकिन पुलिस ने जो कार्रवाई की है, उससे संतुष्ट नहीं हूं। जैसे मेरा बेटा मारा गया, वैसे आरोपियों को मारा जाए। जिला प्रशासन ने हिंसा के 23 आरोपियों को नोटिस दिया है। तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है, न देने पर बुलडोजर चल सकता है। वहीं, सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा- बहराइच में हिंसा की शुरुआत किसने की, कौन किसके घर की छत पर चढ़ा, यह सबको पता है। जिला मुख्यालय पर जगह-जगह फोर्स और फायर ब्रिगेड तैनात की गई है। शुक्रवार सुबह महराजगंज बाजार में कुछ दुकानें खुलवाई गईं। शांति से जुम्मे की नवाज हुई। पुलिस और प्रशासन हालात को सामान्य करने में जुटा हुआ है। पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। 13 अक्टूबर यानी रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा में अब तक 15 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks