पहाड़ों में बर्फबारी और उत्तर पश्चिमी हवाओं ने यूपी को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी है। अधिकतम तापमान 4°C तक नीचे गिर गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन राहत देते रहेंगे। 3 मई को हिमालय में आ रहे एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते 4 और 5 मई से बारिश के आसार भी हैं। वहीं अप्रैल माह में गर्मी ने 18 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। जहां साल 2006 में पारा 44.2°C रिकार्ड किया गया था। वहीं इस बार अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री तक पहुंच गया। वाराणसी सबसे गर्म शहर
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी हिस्से में गर्मी अधिक पड़ रही है। प्रदेश में वाराणसी सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। इससे पहले प्रयागराज और कानपुर सबसे गर्म शहरों की श्रेणी में बने हुए थे। अप्रैल के दूसरे हफ्ते से पड़ने लगी भीषण गर्मी
अप्रैल माह में गर्मी का सितम एक हफ्ते पहले से ही पड़ना शुरू हो गया था। 25 अप्रैल के बाद पारा 40 से 42 डिग्री होता है, वहीं इस बार अप्रैल के दूसरे सप्ताह से ही पारा 40 डिग्री को पार कर गया था। मौसम विज्ञानी डा. पांडेय के मुताबिक अप्रैल माह में गर्मी ने इस बार 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ष-2006 में अप्रैल माह में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज हुआ था, जबकि इस बार माह अप्रैल माह में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री तक पहुंच गया। मई और जून में 47 डिग्री तक जाएगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार 25 मई तक नौतपा की शुरुआत होगी। इसमें पारा 47 डिग्री तक जा सकता है। वहीं जून माह में नौतपा का असर रहेगा। ऐसे में मई और जून माह दोनों ही बेहद गर्म रहने वाले हैं। इस बार 80 सालों की गर्मी का रिकॉर्ड टूट सकता है। 48 घंटे में 4 डिग्री तक गिरा पारा
उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते बीते 48 घंटे में अधिकतम तापमान करीब 4 डिग्री तक नीचे गिर गया है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 3 डिग्री तक नीचे आ गया है। प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 4 मई से बारिश के आसार
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक अभी कुछ दिन और राहत भरे हो सकते हैं। 3 मई की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंचने की संभावना है। इससे 4 मई को पश्चिम और 5 मई को पूर्वी हिस्से के जिलों में बारिश के आसार हैं। इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 4 मई को अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फर्रुखाबाद और एटा में बारिश हो सकती है। वहीं 5 मई को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में बारिश के आसार हैं। अब बात करते हैं नौतपा की यानी गर्मी के भीषण 9 दिन….
नौतपा के 9 दिनों की अवधि में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाती है। इस कारण सूर्य की तपिश ज्यादा महसूस होती है। सूर्य 25 मई 2024 को दोपहर 3:15 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 9 दिन का नौतपा शुरू होगा। इसके साथ ही सूर्य 8 जून 2024 को 1:04 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे। फिर सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इससे चांद की शीतलता कम हो जाती है, यानी रातें भी गर्म होने लगेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, नौतपा जितने गर्म होते हैं, उनसे आगे अच्छी बारिश के आसार भी बढ़ जातेहैं। नौतपा में तेज हवा के साथ बवंडर और बारिश की संभावना रहती है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification