भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) नेता अतुल कुमार अंजान का आज (3 मई) लखनऊ में निधन हो गया। वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज गोमती नगर के मेयो अस्पताल में चल रहा था। CPI के केंद्रीय सचिव मंडल के सदस्य और अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव कामरेड रहे अतुल कुमार अंजान ने सुबह करीब 3:20 बजे अंतिम सांस ली। लगभग 6 महीने तक वह कई हॉस्पिटल में एडमिट हुए। परिजनों के मुताबिक, उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सुबह 9 बजे हजरतगंज के हलवासिया स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा। इसके बाद 10 बजे से 1:30 बजे तक कैसरबाग के CPI कार्यालय में अंतिम दर्शन हो सकेंगे। दोपहर 2 बजे उनकी अंतिम यात्रा भैसाकुंड श्मशान घाट के लिए रवाना होगी। लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में 1977 में उन्होंने राजनीति की शुरुआत की थी। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी के संकट मोचन में ‘तू ही रे….गाने पर ऑडियंस हुए मुग्ध वाराणसी के संकट मोचन दरबार में शुक्रवार की आधी रात फिल्मों के सेमी क्लासिकल गाने सुनाई दिए। ‘तू ही रे, तेरे बिना मैं कैसे….’ ‘काहे छेड़ मोहे गरवा’ और ‘ये रामायण है पुण्य कथा श्रीराम की’ के सुर गूंज रहे थे। दरबार में बैठे न्यू जनरेशन के हनुमान भक्त हो या क्लासिकल म्यूजिक के दीवाने, हर कोई मगन हो उठा था। बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर कविता कृष्णमूर्ति के इन गानों पर हर कोई बैठे बैठे ही झूमने लगा था। कविता कृष्णमूर्ति ने अपने गाने की शुरुआत रामायण सीरियल के लवकुश प्रसंग को जीवंत कर दिया। ‘हम कथा सुनाते राम सकल गुणगान की, ये रामायण है पुण्य कथा श्रीराम की’ गाया तो पूरा संकट मोचन दरबार मगन होकर झूमने लगा। इसी के साथ आज 6 दिवसीय संकट मोचन संगीत समारोह का समापन हो गया। अगले साल 16 से 21 अप्रैल तक संकट मोचन संगीत समारोह का आयोजन होगा। पढ़ें पूरी खबर… छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में फर्जी होलोग्राम बनाने वाला नोएडा से अरेस्ट, 90 लाख घूस देकर लिया था टेंडर छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले के आरोपी विधू गुप्ता को यूपी एसटीएफ ने नोएडा से गिरफ्तार किया। आरोपी ने शराब माफिया व सरकार के ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी होलोग्राम बनाकर सरकारी दुकानों पर शराब की अवैध बिक्री कराई। गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने 1 बजे कासना, गौतमबुद्वनगर के रहने वाले विधू गुप्ता पुत्र स्वर्गीय घनश्याम दास को गिरफ्तार किया। विधू गुप्ता प्रिज्म होलोग्राफी एवं सिक्योरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि विधू गुप्ता को प्रति होलोग्राम 8 पैसा कमीशन तथा अवैध शराब बेचने के लिए डुप्लीकेट होलोग्राम की सप्लाई करने की शर्त पर टेंडर मिला। पढ़ें पूरी खबर… रैपिड रेल के साथ 9 रूट पर चलेंगी फीडर बस, NCR ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन ने बनाया प्लान गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक प्रस्तावित रैपिड रेल कॉरिडोर के साथ फीडर बस चलाने की प्लान है। ये बस दो फेज में नौ रूट पर चलाई जाएंगी। ये प्लान इसलिए तैयार किया गया ताकि रैपिड कॉरिडोर से 3 किमी के बाहर रिहाइशी और इंडस्ट्रियल एरिया को कवर किया जा सके। आने वाले समय में यहां तेजी से जनसंख्या बढ़ेगी। इस योजना को लास्टमाइल कनेक्टिविटी के तहत लॉन्च किया जा रहा है। बता दें आगामी पांच सालों में रैपिड रेल का संचालन होगा। ये हजारों लोगों को फायदा देगी। एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने गाजियाबाद स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक 72 किमी लंबे रैपिड रेल कॉरिडोर पर प्रस्तावित 22 स्टेशन में से नौ रूट पर फीडर बस चलाने की प्लानिंग की है। इसके पहले फेज में गाजियाबाद स्टेशन से इकोटेक VI तक छह बस रूट और इकोटेक VI से जेवर एयरपोर्ट तक तीन रूट प्लान किए गए। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification